By Special Correspondent
New Delhi: भारतीय रेलवे 15 दिसंबर से अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के माध्यम से तीन चरणों में मेगा भर्ती का अभियान करेगा. इन भर्तियों से लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती अभियान में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा में शामिल होंगे. इसे देखते हुए परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी जोरों पर हैं.
इसे भी पढ़ें- मिक्सोपैथी के खिलाफ हड़ताल पर रहे सिमडेगा के भी डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा असर
भर्ती अभियान के 3 चरण
रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीईएन 03/2019 (पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियां) के लिए परीक्षा का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी श्रेणियां) की परीक्षा 28 दिसम्बर से शुरू होकर संभवतः मार्च, 2021 तक चलेगी. सीईएन नंबर आरआरसी – 01/2019 (स्तर -1) के लिए तीसरी भर्ती परीक्षा संभवतः अप्रैल, 2020 से जून, 2021 के अंत तक आयोजित की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- क्रिसमस पर वर्ल्ड प्लैटफॉर्म में आयोजित म्यूजिक प्रोग्राम में भाग लेंगे रांची के दो म्यूजिशियन
कोविड को देखते हुए की जा रही है तैयारियां
आरआरबी ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी की है. इसके लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जायेगा. सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क व सैनिटाइज़र का अनिवार्य उपयोग, पालियों की संख्या में कटौती करके प्रतिदिन केवल दो पालियों में परीक्षा आयोजित करना आदि सुनिश्चित किया गया है. इसके साथ ही आरआरबी द्वारा यह सुनिश्चित करने के प्रयास किया जा रहा है कि जहां तक संभव हो उम्मीदवारों को उनके गृह राज्य में समायोजित किया जाए ताकि वे रात भर यात्रा करके अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें.
इसे भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय का निर्देश :जिलों के एसएसपी आर्मी भर्ती रैली के लिए युवाओं को दें अपेक्षित सहयोग
परीक्षार्थियों के लिए चलायी जाएंगी विशेष ट्रेनें
उम्मीदवारों के क्षेत्रवार विषम वितरण पर विचार किया जाए, तो अंतर-राज्य आवागमन अपरिहार्य होंगे. रेलवे जहां भी आवश्यक है और संभव है, उम्मीदवारों की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष परीक्षा ट्रेनों का परिचालन करेगा. संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से यह भी अनुरोध किया गया है कि आरआरबी को स्थानीय प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो, ताकि सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित हो सके और सुरक्षित तरीके से सीबीटी का संचालन किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन: बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन और दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान
प्रस्तुत करना होगा स्व-घोषित कोविड -19 पत्र
थर्मो गन का उपयोग करके प्रवेश द्वार पर उम्मीदवारों की जांच की जाएगी. निर्धारित सीमा से अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवारों के पुनर्निर्धारण से सम्बंधित सूचना उनके पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों की फिर से निर्धारित परीक्षा की सटीक तारीख बाद में सूचित की जाएगी. उम्मीदवार को अपने मास्क का उपयोग करना होगा. उम्मीदवार को प्रवेश द्वार पर निर्धारित प्रारूप में कोविड -19 स्व-घोषणा प्रस्तुत करना होगा. और ऐसा नहीं करने पर उसे परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन: बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन और दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान