Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल में सुधार की कवायद के बीच डीसी हेमंत सती ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने एक्स-रे, सेंट्रल लैब, वार्डों, आयुष्मान कियोस्क सेंटर, ओपीडी, एआरटी सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, सीसीयू बिल्डिंग व साफ-सफाई का जायजा लिया. वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज के बारे में भी पूछताछ की. कई मरीजों ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है. इस पर डीसी ने सदर अस्पताल के कियोस्क सेंटर इंचार्ज मो. शोएब को हटाने का निर्देश दिया. वहीं, ऊपरी तल पर स्थित ऑपरेशन थियेटर के रिनोवेशन का निर्देश दिया. नरीक्षण के दौरान एसएनसीयू में डॉ महमूद ड्यूटी पर नहीं मिले. इस पर डीसी ने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. वहीं, नगर परिषद के ईओ अभिषेक कुमार सिंह को अस्पताल परिसर स्थित लाल पैथलैब को हटाने का आदेश दिया. राशन कार्ड वाले भर्ती मरीज का आयुष्मान कार्ड बनाकर पीआरडी को प्रतिदिन रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, डीएस डॉ रंजन कुमार, नगर परिषद के ईओ अभिषेक कुमार सिंह, क्लर्क मुकेश सिन्हा, प्रवीण कुमार सक्सेना आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : अलकायदा के चार आतंकियों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम रांची लायी, फील्ड वेरिफिकेशन कराया
[wpse_comments_template]