Ranchi: रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर में गुरुवार की सुबह मंदिर के बाहर के दुकानों और मुख्य मंदिर में ताला जड़ दिया गया था. जिससे पुजारी और पाहन बाहर रह गए और मंदिर में पूजा नहीं हुई. इस घटना के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. ताला लगाने की घटना के करीब छह घंटे के बाद पंडा, बजरंग दल, आरएसएस व भगवा सेना और प्रशासन के लोगों ने मंदिर पहुंचकर ताला को तोड़ा और दोबारा पूजा शरू हुई.
इस मामले पर बुंडू एसडीओ मनोहर लाल मरांडी ने कहा कि कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा मंदिर में ताला जड़ दिया गया था. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ दिया और आसाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम कर दी. इसके बाद वहां के ग्रामीणों और पांडा के साथ बातचीत की गई. एसडीओ ने बताया कि असामजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मामले पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले को लेकर प्रशासन जांच कर रही है. इसपर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें –बाबूलाल ने CM हेमंत को पत्र लिख कहा – पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर गंभीरता से करें विचार
[wpse_comments_template]