-वकीलों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी 14 हजार पेंशन और हेल्थ बीमा का लाभ भी
-वकीलों ने प्रोजेक्ट भवन में सीएम का किया अभिनंदन, मनाया जश्न
-सहायक पुलिस कर्मी को मिलेगा अब 13 हजार मानदेय और चार लाख का बीमा, वर्दी के लिए मिलेगा 4 हजार
-सावित्री फूले बाई किशोरी स्मृद्धि योजना का लाभ अब निजी विद्यालयों के आरक्षित कोटि के छात्रों को मिलेगा
-18 से 20 साल की बालिकाओं को अब मिलेगा मुख्यमंत्री मंईयां योजना का लाभ
Ranchi : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में वकीलों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. अब 65 साल की अवधि पूरी होने या लाइसेंस सरेंडर करने पर वकीलों को 14 हजार रुपए पेंशन मिलेगी. जिसका वहन राज्य सरकार करेगी. इसके अतिरिक्त सभी निबंधित अधिवक्ताओं को प्रथम तीन वर्ष की अवधि के दौरान स्टाइपेंड भत्ता को एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया है. इसकी 50 प्रतिशत के समतुल्य राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. राज्य सरकार मेडिकल इंश्योरेंस और मेडिक्लेम भी देगी. यह राशि वार्षिक अब छह हजार रुपए प्रति अधिवक्ता बतौर अनुदान झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि को राज्य सरकार उपलब्ध कराई जाएगी.
इस पर सरकार नौ करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसका लाभ राज्य के 15 हजार अधिवक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद अधिवक्ता प्रोजेक्ट भवन में पहुंचे और सीएम हेमंत सोरेन का अभिनंदन किया और उनके साथ जश्न मनाया. इसके अतिरिक्त जेएसएलपीएस के कंप्यूटर ऑपरेटर्स और परियोजना कर्मी मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि तथा समायोजन करने के लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी.
सीएम बोले : सभी के मान-सम्मान व कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य की जनता के प्रति समर्पित है. सभी का मान- सम्मान और कल्याण तथा उनके हितों का संरक्षण हमारी प्रतिबद्धता है. इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ऐसी नीतियां और निर्णय लेने पर विशेष जोर देती है, जिससे समाज का हर वर्ग और तबका लाभान्वित हो एवं सरकार की योजनाओं से कोई वंचित न रहे. हमारा प्रयास सभी की भागीदारी से झारखंड को एक खुशहाल प्रदेश बनाना है.
सहायक पुलिस कर्मियों पर भी सरकार मेहरबान
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सहायक पुलिस कर्मियों की सभी मांगो पर सहमति प्रदान कर दी. अब सहायक पुलिस कर्मियों का मानदेय दस हजार से बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा 4000 में वर्दी खरीदने के लिए दी जाएगी. इतना ही नहीं मेडिकल दुर्घटना बीमा का दायरा बढ़ाकर एक लाख से चार लाख रुपए कर दिया गया है. महिलाओं सहायक पुलिस को मातृत्व अवकाश भी दिया जाएगा.
मंईयां योजना का लाभ अब 18 वर्ष लड़कियों को भी मिलेगा
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से 18 वर्ष पर से अधिक उम्र की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा. इससे करीब 8 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा जिन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपए दिया जाएगा. अभी 21 से 50 वर्ष की 48 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है राज्य में इस योजना से कुल 67 अरब 20 करोड रुपए खर्च होंगे. इससे जुड़े प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी.
अब निजी स्कूल के आरक्षित कोटे के छात्राओं को भी मिलेगा सावित्री फुले बाई किशोरी स्मृद्धि योजना का लाभ
कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब निजी स्कूलों में भी पढ़ रही आर्थिक रूप से कमजोर आरक्षित वर्ग लड़कियों को भी जोड़ने का फैसला लिया. इस योजना का लाभ आठवी 25 सौ रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – आजादी के समय मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो तौकीर रजा पैदा भी नहीं होते : गिरिराज सिंह
[wpse_comments_template]