Simdega: कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के कोलेबिरा प्रखंड के बोकबा गांव में ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने झारखंड पार्टी का दामन थामा. इस अवसर पर झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि आज़ादी के 76 साल बाद भी आज कोलेबिरा विधानसभा में विकास कोसों दूर है. इसकी मुख्य वजह जाति-धर्म में उलझ कर राजनीति के शिकार हो रहे हैं आम लोग. अभी झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है. हर दल का ज़ोर धर्म और जाति से जुड़े समीकरणों को साधने पर है.
कहा कि आम लोग सड़क, बिजली, पानी जैसे बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. जनता के दुख दर्द से किसी को कोई मतलब नहीं है. राष्ट्रीय पार्टी जाति व धर्म के नाम पर स्वार्थ साधने पर जुटी है. लेकिन झारखंड पार्टी ही है जो जाति व धर्म से ऊपर उठकर केवल विकास की राजनीति करती है. झापा युवा अध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा कि हम 21वीं सदी के तीसरे दशक में हैं. यह डिजिटल सदी है. दुनिया तकनीकी विकास के उस युग में पहुंच चुकी है. इसके विपरीत अभी भी जाति-धर्म की चाशनी में सराबोर राजनीति की धारा बह रही है. इसीलिए आइए इस व्यवस्था को बदलें.
इसे भी पढ़ें – टेक्सास : सैम पित्रोदा ने कहा, राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं… पप्पू नहीं हैं…
Leave a Reply