Husain Ansari
Lohardaga : लोहदरगा में करमा पूजा, जश्न ए ईद मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर बुधवार को डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने लोगों से आपसी गिले शिकवे भुलाकर सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि जिले शांति बनाने रखने में शांति समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि शांति बनए रखने में किसी प्रकार की बाधा आने पर तुरंत सूचना दें, वरीय पदाधिकारी हरस संभव मदद करेंगे. आनेवाले त्यौहारों को सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर मनाएं और प्रेम-सौहार्द्र की मिसाल कायम करें. एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि शांति समिति के सदस्य अपने समाज के प्रतिनिधि व अगुआ हैं. उनकी बातों का प्रभाव समाज में होता है. वे समाज में लोगों को पर्व-त्यौहारों में अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करें. पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर है. गड़बड़ी होने पर वैसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी. समाज में अशांति फैलाने छूट किसी को नहीं दी जाएगी.
एसपी ने कहा कि जिनक में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू हुआ है. इसमें आकर लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इसे आम लोग और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य व इसमन्वय के लिए प्रारंभ किया गया है. डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि लोहरदगा जिले का इतिहास काफी समृद्ध रहा है. त्योहार के दौरान इसे बनाए रखें. बैठक में अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग, अनुमंल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, सभी सभी बीडीओ, सीओ थाना प्रभारी व जिला व प्रखण्ड के शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : महाधिवक्ता ने कहा- मुख्यमंत्री ने वकीलों से किया वादा निभाया, अब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर की जाएगी पहल
Leave a Reply