Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को आचार्य विनोबा भावे की 129वीं जयंती मनाई गई. विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय बहादुर सिंह, शिक्षा शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ मृत्युंजय प्रसाद, दर्शनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ विजय कुजूर, शोधार्थी महेंद्र पंडित, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार विश्वकर्मा, विकास कुमार रवि, अंजन लकड़ा, विजय चौधरी, मोहम्मद फजल, अनिल रविदास आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि 1992 में हजारीबाग में स्थापित विश्वविद्यालय आचार्य विनोबा भावे के नाम पर स्थापित भारत का इकलौता विश्वविद्यालय है.
इसे भी पढ़ें –चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB कर रही छापेमारी
Leave a Reply