Ranchi: जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते. आगरा में 8 से 11 सितंबर तक आयोजित 41वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते. इनमे छह स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक शामिल है. जेएसएसपीएस के ताइक्वांडो कैडेट – बबिता कुमारी (42 किलो वर्ग), संजना कुमारी (44 किलो वर्ग), ईशा कुमारी (46 किलो वर्ग), अनिशा कुजूर (52 किलो वर्ग), लता कुमारी (59 किलो वर्ग) और अमन मुंडा (59 किलो वर्ग) ने स्वर्ण पदक और शिवानी कुमारी एवं विकाश कुमार मुंडा ने कांस्य पदक जीते. जेएसएसपीएस के ताइक्वांडो के प्रशिक्षक रमेश गिरी ने कहा कि यह सिर्फ जीत नहीं है बल्कि उन सभी के लिए एक संदेश है कि अगर आप दृढ़ संकल्प लें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. जीत के बाद जेएसएसपीएस के सभी पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों ने बधाई दी.
इसे भी पढ़ें –चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB कर रही छापेमारी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...