Maithon : मैथन के संजय चौक के समीप पीएचईडी की ओर से वाटर सप्लाई के राइजिंग पाइप की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते बुधवार को मैथन, निरसा, चिरकुंडा, कुमारधुबी, मुगमा, शिवलीबड़ी व आसपास की करीब 5 लाख की आबादी को सप्लाई का पानी नहीं मिला. इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसकी पहले ही सूचना जारी कर दी थी. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संजय चौक के पास एनएच के चौड़ीकरण कार्य के कारण 400 एमएम व 300 एमएम के राइजिंग पाइप को शिफ्ट किया जा रहा है. इसमें दो दिनों का समय लगेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है. मालूम हो कि मैथन संजय चौक पर रोड निर्माण के दौरान पीएचईडी का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. अब नए रास्ते से पाइप को शिफ्ट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आयुक्त ने निरसा में बूथों का किया निरीक्षण, बीडीओ को दिए निर्देश