Ranchi: एशियन डेवलपमेंट बैंक झारखंड के नगरीय विकास में ऋण प्रदान कर रहा है. इसके तहत धनबाद सिवरेज फेज 2 के लिए एडीबी ने 1300 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है. साथ ही एडीबी की सहायता से राज्य में लगभग 800 करोड़ से अधिक की पेयजलापूर्ति की योजनाओं पर काम चल रहा है. इन परियोजनाओं की प्रगति पर विचार विमर्श के लिए एडीबी की टीम ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें – गोड्डा : अंचल अमीन को एसीबी ने घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
परियोजना पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया
प्रधान सचिव ने जुडको के अधिकारियों को परियोजना पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सिवरेज लाइन बन जाने से धनबाद की सड़कें, गलियां और मुहल्ले जहां स्वच्छ रहेंगे, वहीं प्रदूषण पर नियंत्रण लगेगा. धनबाद सिवरेज परियोजना के लिए 2195 करोड़ व्यय की अनुमति दी गयी है. जिसमें 1300 करोड़ रुपये एडीबी ऋण देगा. 550 करोड़ रुपये अम्रुत योजना से मिलेंगे, जबकि शेष राशि राज्य सरकार देगी. इसी तरह एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से हुसैनाबाद, झुमरीतिलैया, मेदिनीनगर और रांची फेज 2 ए के तहत शहरी पेयजलापूर्ति की योजनाओं पर काम चल रहा है. जिसकी लागत लगभग 800 करोड़ रुपये होगी. एडीबी की एक टीम ने पेयजलापूर्ति की इन योजनाओं की समीक्षा की और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.प्रधान सचिव ने फिलीपींस मनीला से आयी एडीबी की अधिकारी मोमोका नीटा टाडा, विवेक विशाल एवं अन्य अधिकारियों का दोशाला ओढ़ाकर अभिनंदन किया. बैठक में सुडा डायरेक्टर अमित कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी और डीपीडी उत्कर्ष मिश्र के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –CM हेमंत ने PM पर कसा तंज, कहा – मणिपुर एक साल से जल रहा, मुखिया एक बार भी वहां नहीं गए