- एक घंटा में 10 किलोमीटर दौड़ की तय सीमा घटाने की जरूरत – विजय आशीष कुजूर
Jadugoda : जादूगोड़ा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में चल रही उत्पाद सिपाही बहाली में प्रतिभागियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज गुरुवार तीसरे दिन 899 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई. इसमें 504 लड़के और 142 लड़कियां चयनित की गईं. इसके पहले बुधवार को 760 युवक-युवतियों ने दौड़ में हिस्सा लिया था. पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि लड़कों को एक घंटा में 10 किलोमीटर दौड़ लगानी है जबकि लड़कियों के लिए 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ तय की गई है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गौरी कुंज परिसर दाहीगोडा में मनी विभूति बाबू की 130वीं जयंती
उन्होंने कहा कि इसे कम करने के लिए जरूरत है. जिसको लेकर उन्होंने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो प्रतिभागियों को ज्यादा सहूलियत होगी और दौड़ को लेकर हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों में दौड़ने को लेकर मोटिवेशन लेबल अच्छा दिखा व उनमें गजब का उत्साह पाया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : भाजपा जिला कार्यालय में बाबूलाल सोरेन का हुआ भव्य स्वागत
Leave a Reply