Garhwa : राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनाओं एवं गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यां से प्रभावित होकर प्रतिदिन दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर लोगों को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. गढ़वा प्रखंड के जाटा पंचायत के मुखिया उदय कुशवाहा सहित विभिन्न गावों के 500 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. गुरूवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकुद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर गढ़वा प्रखंड के गांगी, गढ़वा, प्रतापपुर, मेढ़ना, बेलचंपा, करूआ, बाएं, बनपुरवा आदि गावों के 200 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जाटा पंचायत के मुखिया उदय कुशवाहा, रंका के उंचरी में बसपा छोड़कर 200 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालो ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दिलाने एवं राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया.
लोकतंत्र की चाबी जनता के हाथ में होती है : मिथिलेश ठाकुर
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की चाभी जनता के हाथ में होती है. जनता जिसे चाहे उसे अपना प्रतिनिधित्व सौंप सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में चलायी जा रही जनहित के कार्यां से जनता प्रभावित है. पूरे राज्य में लोगों ने पुनः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का ठान लिया है. उन्होंने कहा कि जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है कि राज्य का भला कौन कर सकता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जब अपने बलबूते पर काफी तेजी से राज्य का चौतरफा विकास करने लगी, राज्य की जनता को उनका हक एवं अधिकार देने लगी तब भाजपाईयों ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया. परंतु जनता की ताकत एवं न्यायपालिका के बदौलत हेमंत सोरेन ने पुनः जनता के बीच पहुंचकर विकास विरोधियों को शिकस्त दे दी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए लोग
पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भास्कर द्विवेदी, शुभम दुबे, हिमांशु पांडेय, आदित्य दुबे, दीपू चंद्रवंशी, अभिषेक पांडेय, पवन विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, नवल किशोरधर दुबे, दिलीप तिवारी, अश्विनी सिंह, अनंत सिंह, बिट्टू सिंह, अंकित साह, पवन चंद्रवंशी, राहुल पाठक, प्रियांशु कुशवाहा, मंटू यादव, सूरज ठाकुर, आशीष चंद्रवंशी, राजा गुप्ता, नीतेश सोनी, दीपक प्रजापति, रंका के ऊंचरी में प्रेम राम, शिव नारायण राम, शंभू राम, अजीत कुमार रवि, संगीता देवी, मीना देवी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, ममता देवी, कुमारी देवी, सरजू राम, उर्मिला देवी, जोखन भुईयां सहित 500 से अधिक लोगों का नाम शामिल है.