- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का जताया आभार
Chandil (Dilip Kumar) : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रयास से चांडिल में रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. चांडिल जंक्शन को अब एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. टाटा-पटना वंदे भारत का ठहराव पहले चांडिल स्टेशन में नहीं दिया गया था. अब केंद्रीय मंत्री संजय सेठ के प्रयास से चांडिल स्टेशन में इसका ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को चांडिल में संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, जिला महामंत्री मधुसुदन गोराई, जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष देवाशीष राय आदि ने चांडिल में बढ़ती रेल सुविधाओं की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : विस चुनाव : हर हाल में 18 सीटिंग सीट अपनी झोली में डालना चाहती है कांग्रेस
टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर को प्रधानमंत्री झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसी दिन से ट्रेन का ठहराव चांडिल स्टेशन में होगा. इसके पूर्व हटिया से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव भी चांडिल में हो रहा है. वंदे भारत की सुविधा चांडिल को दिए जाने पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें : सवालों के घेरे में पलामू सेंट्रल जेल, 6 माह में चार कैदियों की मौत, जेल प्रशासन पर लापरवाही और पीटने का आरोप!
कोरोना काल के बाद मिली पांच ट्रेनों की सौगात
कोरोना महामारी के दौरान जिन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था, उसका ठहराव भी चांडिल में शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा चांडिलवासियों को कोरोना काल के बाद पांच नई ट्रेनों की सौगात मिली है. अब चांडिलवासियों ने केंद्र सरकार से कटिहार-टाटा ट्रेन का ठहराव चांडिल में करने की मांग की है. बताया गया कि कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का कटिहार से आने के क्रम में चांडिल स्टेशन में ठहराव नहीं है, जबकि जाने के क्रम चांडिल में ठहराव है. इसके साथ ही नीलांचल एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, जसीडीह तांबरम एक्सप्रेस और संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल में सुनिश्चित करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : सवालों के घेरे में पलामू सेंट्रल जेल, 6 माह में चार कैदियों की मौत, जेल प्रशासन पर लापरवाही और पीटने का आरोप!
भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से प्रस्तावित कांड्रा-रांची रेल प्रोजेक्ट में चांडिल प्रखंड में एनएच 33 के क्रॉसिंग के पास हाल्ट का निर्माण करने, टाटानगर से बोकारो वाया चांडिल, तिरुलडीह, सुईसा, मुरी मार्ग पर परिचालन शुरू करने, रांची, मुरी, सुईसा, तिरुलडीह, चांडिल, कांड्रा, सिनी, चक्रधरपुर के बीच इएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू करने, टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव तिरुलडीह व झिमड़ी में करने, चांडिल मुरी रेलखंड का दोहरीकरण करने, चांडिल, तिरुलडीह, मुरी के बीच शटल ट्रेन का फेरी चलाने की मांग की है. संवाददाता सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार पोद्दार, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.