Medininagar: औरंगाबाद मुख्य पथ पर पड़वा थाना क्षेत्र के पड़वा में क्रेन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो सगे भाईयों की मौत ही हो गई. घटना शनिवार को शाम करीब साढ़े 6.30 बजे की है. मृतक पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा कोलियरी के श्याम भुईयां का पुत्र जितेन्द्र कुमार भुइयां व अरुण कुमार भुइयां हैं. जानकारी के अनुसार दोनों सहोदर भाई बाइक से पड़वा बाजार से कर्मा पूजा का सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहा क्रेन दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 39 मुख्य पथ को जाम कर दिया है. मुख्य सड़क पर मृतक के परिजनों ने बीस लाख रुपए नगद एवं उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाई मजदूरी कर अपने माता-पिता सहित परिवार का भरण-पोषण करते थे.
मृतक के पिता श्याम भुईयां पिछले कुछ माह बेड पर हैं. मृतक अरुण की एक साल की बेटी है. मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक हमलोगों के मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक जाम रहेगा. घटना की जानकारी मिलने पर खंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव अपने दल बल के साथ जामकर्ताओं को समझाने बुझाने में लगे रहे. इस मौके पर पंडवा प्रमुख गीता मेहता जिला पार्षद सदस्य माया कुमारी के पति मंजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रामपति मेहता, पूर्व उप प्रमुख चंदेश्वर मेहता, दिलीप कुमार मेहता पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये. उनलोगों ने कहा कि दोनों सहोदर भाई काफी गरीब परिवार से आते थे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था. सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी.
इसे भी पढ़ें – बलात्कार-हत्याकांड मामला: जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, ममता बनर्जी मिलने पहुंची, कहा, मुझे आपकी चिंता है…
Leave a Reply