Ranchi : धुर्वा डैम से लापता युवती का शव मंगलवार को बरामद हुआ है. युवती 14 सितंबर की देर रात से लापता थी. इस मामले में युवती के परिजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है. गौरतलब है कि धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली आयशा नाम की युवती 14 सितंबर की रात में ढाई बजे अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये स्कूटी लेकर निकली थी. उसके घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन उसे आसपास खोजने लगे. खोजते हुए जब वे डैम की ओर गये तो उन्हें युवती की चप्पल और स्कूटी खड़ी मिली.
परिजन डैम में युवती द्वारा छलांग लगाने की आशंका से घबराकर धुर्वा थाना पहुंचे. वहां उन्हें बताया गया कि मामला नगड़ी थाना का है. इसके बाद वे 15 सितंबर की सुबह साढ़े चार बजे नगड़ी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. कहा जा रहा है कि युवती वहीं के एक युवक से प्रेम करती थी. वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर घर में ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी.
पिता ने धुर्वा थाना में बेटी के अपहरण और उसकी हत्या करने किये जाने मामला दर्ज कराया
युवती के पिता ने धुर्वा थाना में अपनी बेटी के अपहरण और उसकी हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया है. धुर्वा थाना में दिये आवेदन में युवती के पिता ने लिखा है कि उनका बेटा जो चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है, उसने रविवार की रात 2.45 बजे फोन कर यह बताया कि उसे कुणाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया है,कि उसकी बहन धुर्वा डैम में कूदने के लिए गयी है. भाई की बात सुनने के बाद जब परिजनों ने घर में देखा तो युवती को नहीं मिली. इसके बाद घर का सीसीटीवी चेक करने पर उनकी पुत्री स्कूटी से बाहर जाती हुई दिखाई पड़ी. सीसीटीवी देखने के बाद परिजनों ने कुणाल सिंह को फोन किया, लेकिन उसके दोनों नंबर बंद पाये गये.