Baharagoda (Himangshu karan) : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद गालूडीह एवं चांडिल डैम से पानी छोड़े जाने के कारण स्वर्णरेखा नदी एवं रांगड़ो नाला का जलस्तर बढ़ने से पानी उफान मार रहा है. स्वर्णरेखा नदी किनारे बसे चित्रेश्वर, रांगुनिया, पंचांडो आदि इलाके में स्वर्णरेखा नदी में पानी का स्तर बढ़ते ही लगभग 65 एकड़ धान के खेत डूब गया है. जिससे धान की फसल बर्बाद होने के आसार दिख रहे हैं. इस बार क्षेत्र के किसानों ने मशीन से धान की पटवनी कर धान की चारा लगाया था. खेत में धान की रोपनी भी की थी. स्वर्णरेखा नदी में पानी बढ़ते ही रांगुनिया के समीप रांगड़ो नाला में पानी भर जाने से रांगुनिया, चित्रेश्वर, बाघाकुल्हि गांव के इस क्षेत्र में पानी धान के खेत में तथा लोगों के घरों तक आ गया है. किसानों के मुताबिक अगर जल्दी ही पानी नीचे नहीं उतरा तो धान के पौधे सड़ने की संभावना बढ़ जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सीआरपीएफ ने पौधरोपण व स्वच्छता अभियान चलाया
उधर बहरागोड़ा प्रखंड के एक और पंचायत कुमारडूबी के मालकुंडा से प्रतापपुर जाने के लिए रांगड़ो खाल पर पुल नहीं बनने से लगभग 27 घरों के करीब 150 लोग अपने घर में ही फंसे हुए हैं. खाना की बात तो दूर पानी तक के लिए लोग तरस रहे हैं. ग्रामीणों में से गोपाल ढूली, निताई ढूली, गौरांग ढूली, शामपद ढूली, सुबल बैठा, मिथुन बैठा, भूपति बैठा, मुकुंद ढूली, रोबिन ढूली, दुर्गापद ढूली, खगेन ढूली, लगेंन ढूली, पुलिन बैठा, जगत बैठा, अनिल बैठा, संत्रास बैठा के घरों में पानी घुस जाने से लोग घर से बाहर निकल जाने से विवश हैं. परंतु गांव तक पहुंचने के लिए सड़क या तो रांगड़ो खाल के ऊपर पुलिया न होने के कारण लोग गांव से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उक्त गांव हर वर्ष तेज बारिश होने पर ग्रामीणों को कई प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ता है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण रांगड़ो खाल का पानी इतना तेज हो गया है कि मालकुंडा से प्रतापपुर तक तैर कर जाना भी संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : आफत बनकर गुजरा चक्रवाती तूफान, भारी बारिश से कई घर धंसे
Leave a Reply