Mahuda : महुदा में लगातर हो रही बारिश में जमडीहा के पारटांड़ हरिजन टोला में तीन दलित परिवारों के कच्चा घर गिर गए. घटना सोमवार रात की है. परिवार के लोगों ने आनन-फानन में घर से बाहर निकल कर जान बचाई. पीड़ितों में रीता देवी, झुपर रविदास व महेन्दर रविदास शामिल हैं. मंगलवार की सुबह गांव के समाजसेवी विजय दास ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सामुदायिक भवन में शरण दिलाई. रीता देवी ने बताया कि उसके पति स्व. सुबोध रविदास के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था, तभी पति की मौत हो गई, जिसके कारण उसे अभी तक पीएम आवास का राशि नहीं मिली है. वह अपने दो बच्चों के साथ इसी जर्जर मिट्टी के मकान में रह रही थी.
झुपर रविदास व महेन्दर रविदास ने बताया कि लिस्ट में नाम रहने के वाबजूद सरकारी उदासीनता के कारण उनलोगों को अब तक पीएम आवास नहीं मिल सका है. इधर, लोहापट्टी पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि रीता देवी के पति के नाम से पीएम आवास पास हुआ था. उनके पति की मौत के बाद रीता देवी का नाम चढ़ाने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन प्रखंड के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. झुपल रविदास की राशि उसके खाते में आई है, लेकिन वह घर नहीं बना रहा है. इसकी सूचना बीडीओ को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : नालंदा: हिलसा में टेंट संचालक की ईंट पत्थर से कूच कर हत्या
Leave a Reply