Ranchi: झामुमो ने मोदी कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध किया है. कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी देश को अधिनायक वाद की ले जाना चाहते हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा की मंशा तो संविधान बदलने तक की है. यह बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टचार्य ने पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.
इसे भी पढ़ें –चुनावी चकल्लस : सुन चंपा, सुन तारा… ई बबुआ तो हईए है मेरा-तेरा राजदुलारा
इसका जवाब विस में मिलेगा
उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई नहीं बचा सकता. आज का फैसला तय कर दिया है कि इस देश का अगला स्वरूप क्या होने जा रहा है. विविधताओं से भरा देश है. हर राज्य का अपना-अपना पर्व होता है. राज्य के पर्वों में भी अंतर है. परीक्षाएं चलती है. नौकरियों की प्रक्रिया चलती हैं. ना त्योहार मना पाएंगे ना परीक्षाएं देने देंगे. यह किसने कह दिया कि एक साथ वोटिंग होता तो प्रतिशत बढ़ जाएगा. राज्य की आकांक्षाएं और मुद्दे अलग. सोच अलग होती है. केंद्र के मुद्दे अलग होती है. दोनों को एक साथ नहीं मिला सकते. विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे. जिस आग को लेकर भाजपा चल रही है. वह आग उन्हीं को जलाकर राख करेगी.
परंपरागत और आदिवासी परंपरा पर कुठाराघात
सुप्रियो ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं लोकसभा से लेकर ग्राम पंचायत हैं. लगभग 25 लाख जन प्रतिनिधी चुनकर आते हैं. उनके अधिकारों पर कुठारघात है. झारखंड में परंपरागत शासन व्यवस्था, आदिवासी परंपरा पर कुठाराघात,यह असंभव है अतार्किक है. संविधान में वर्णित है कि सरकार की व्यवस्थाएं होंगी. जिनकी बहुत होगी, उनकी सरकार बनेगी. एक विपक्ष भी होगा जो समय-समय पर सरकार की आलोचना करेगा. विपक्ष को समाप्त करने की योजना. भाजपा निर्वाचित सरकारों को गिराती है. तोड़ती है.दलों के तोड़ती है. खरीद-फरोख्त और प्रलोभन देकर, डराकर अपने तरफ ले जाती है. आरएसएस मनुवादी, एकात्म मानववाद, ये गांधी के देश को बर्बाद करने पर तुले हैं.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी जो कहते हैं वह डेफिनेटली करते हैं – प्रतुल
Leave a Reply