Sahibganj : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साहिबगंज में 20 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को आधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गृहमंत्री के सभा स्थल व आसपास में सुरक्षा के बिंदु पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि अमित शाह सबसे पहले बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पार्क पहुंचेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे. डीसी व एसपी ने सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, सेफ हाउस, पार्किंग, फोर्स डेप्लॉयमेंट को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपते हुए उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण संथालिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, डीटीओ विष्णुदेव कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, सदर एसडीपीओ किशोर कुमार तिर्की समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : वन नेशन वन इलेक्शन का निर्णय ऐतिहासिकः बाबूलाल मरांडी
Leave a Reply