Sanjeet Yadav
Palamu : पलामू में राष्ट्रीय अनुसीचित जनजाति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने डीसी शशि रंजन, एसपी रिस्मा रमेशन और डीएफओ सत्यम कुमार को समन जारी किया है. लेकिन पलामू राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समन पर डीसी, एसपी और डीएफओ दिल्ली नहीं जायेंगे. आयोग को पत्र भेजकर बैठक में शामिल नहीं होने का जवाब दिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि डीसी शशि रंजन छुट्टी पर थे और उनका चार्ज डीडीसी साबिर अहमद के पास था. एसपी रिस्मा रमेशन भी पलामू में बढ़ते बाढ़ के खतरे को देखते हुए क्षेत्र में निरीक्षण करने निकली थीं. उन्होंने बैठक में सदर एसडीपीओ मणि भूषण को अपने प्रतिनिधित्व के रूप में भेजा था. वहीं पलामू डीएफओ भी छुट्टी पर थे. जिसकी वजह से वह भी आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाये थे. बता दें कि इससे पहले आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर रामगढ़ डीसी व रामगढ़ एसपी को भी आयोग ने समन जारी किया है. लेकिन दोनों अधिकारी भी आयोग के समन पर दिल्ली नही जा रहे हैं.
तीनों अधिकारियों को समन जारी कर 20 सितंबर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा था
गौरतलब है कि राष्ट्रीय अनुसीचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा झारखंड के कई जिलों के दौरे पर है. इस दौरान आशा लकड़ा जिले में अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रही हैं. इसी कड़ी में आयोग की सदस्य पलामू दौरे पर भी आयी थीं. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय सभागार में एक बैठक बुलायी थी. लेकिन इस बैठक में डीसी, एसपी और डीएफओ शामिल नहीं हो सके थे. हालांकि पलामू जिला पुलिस-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे. बैठक में शामिल नहीं होने पर डीसी, एसपी और डीएफओ को समन जारी किया गया है. आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने समन जारी कर तीनों अधिकारियों को 20 सितंबर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा था.