Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीपीएम मयंक सिंह के द्वारा बताया गया की 20 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसमें सभी 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि बीमारी से बचने के लिए अल्बेंडाजोल की दवा सभी आंगनबाड़ी और स्कूल में खिलाया जायेगा. जो बच्चे छूट जायेंगे उन्हें 27 सितंबर को खिलाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से डॉ. मुंगली हांसदा, शिक्षा विभाग से संजीत दत्ता, बाल विकास परियोजना कार्यालय से जेबा, जेएसएलपीएस विभाग से मोती लाल बेसरा, तपन घोष आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वर्ष 2024 का श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक सम्मान डॉ अरुण सज्जन को
Leave a Reply