- आम बागान मैदान से रैली निकालकर पहुंची सेविकाएं
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन (जेएकेए) के बैनर तले सेविकाओं ने गुरुवार को उपायुक्त (डीसी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सेविकाओं की मांग है कि उन्हें मानदेय की जगह वेतन दिया जाये. साथ ही सेवानिवृत्त होने वाली सेविकाओं को एक मुश्त 5 लाख रुपये का भुगतान हो. सेविकाओं ने आंगनबाड़ी में मिलने वाले पोषाहार मद की राशि समय पर निर्गत करने की मांग की. इससे पहले सभी सेविकाएं साकची आम बागान मैदान में एकत्रित हुईं.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : दुर्गा पूजा पंडाल के लिए डीजीएम ने की भूमि पूजन
वहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं तथा प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने कहा कि मांगों से सरकार को पहले ही अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो रहा है. एसोसिएशन की ओर से पुनः मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया है. प्रदर्शन में जिले की सभी प्रखंड की सेविकाएं शामिल हुईं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बड़ाजामदा में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या