Simdega: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सिमडेगा जिला में परिवर्तन यात्रा शुरू की जा रही है. परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार की अध्यक्षता में हाईस्कूल मैदान कोलेबिरा में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि 24 सितंबर को सिमडेगा जिला के कोलेबिरा विधानसभा के हाईस्कूल मैदान मे परिवर्तन यात्रा का आयोजन होगा. यात्रा के दौरान रोड शो, नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन जगह-जगह होगा. 24 सितंबर को अनिल एंटनी राष्ट्रीय प्रवक्ता और समीर उरांव राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा कोलेबिरा में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 24 सितंबर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय तथा हटिया विधायक नवीन जायसवाल कोलेबिरा सिमडेगा तथा कुरडेग में जनसभा को संबोधित करेंगे.
परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता तैयारी में जुड़ गए हैं. इस बार झारखंड राज्य में सत्ता परिवर्तन होना निश्चित है. राज्य के जनता हेमंत सरकार के कार्यशैली से उब गई हैं. झारखंड में हर तरफ भ्रष्टाचार का आलम बना हुआ है. बेरोजगारों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी. वहीं कार्यक्रम मे जिला भाजपा महिला अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि कार्यकर्म को यादगार और सत्ता परिवर्तन के लिए यहां की महिला मिलकर माटी बेटी रोटी के तहत पोटली में माटी और चावल रखकर जगह-जगह रथ मे देगें. जिससे इस सरकार का सत्ता परिवर्तन हो.
मौके पर जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी मुनेश्वर कुमार साहु जिला महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव मंडल प्रभारी अनुप केसरी मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, जलडेगा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुष्मा देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉ महेंद्र भगत, सुजान मुंडा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणी कुमार, जिला मन्त्री दिलेश्वर सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुचिता देवी, महामंत्री रोहित कुमार साहु, रुपधर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, चंदन प्रसून, संजय मिश्रा, दीपक चिक बड़ाईक, रुपलाल महतो, दुबेशवर मेहर, रुपलाल महतो, जगेश्वर बिझिंया, रणधीर प्रसाद सिंह, कृष्णा सिंह, लक्ष्मण शर्मा, रणबहादुर सिंह, संजय ठाकुर, कृष्णा प्रधान, कल्पना देवी, पुष्पा देवी, बिना देवी, पार्वती देवी, रणबहादुर सिंह, गजेंद्र सिंह, दिनेश्वर सिंह, सुरेश प्रसाद, अजीत तिर्की, प्रदीप नायक समेत अन्य भाजपा कार्यरता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – तीन खानदानों ने J&K को सिर्फ डर और अराजकता दी, श्रीनगर में बरसे पीएम मोदी
Leave a Reply