हरियाणा विकास की राह पर चल पड़ा है, पहले यहां पर भाई-भतीजावाद था, कांग्रेस सरकार में यहां पर भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी
Sonipat : पिछले साढ़े सात सालों में प्रदेश(यूपी) में एक भी दंगा नहीं हुआ. दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है कि यदि वह दंगा करेगा तो उसकी सात पुश्तों की कमाई जब्त हो जायेगी और गरीब में बांट दी जायेगी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी सभा में बोल रहे थे. इस क्रम में उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. योगी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी की डबल इंजन सरकार ने दंगों से प्रदेश को हमेशा के लिए मुक्ति दिला दी है. उन्होंने कहा, 2017 से पहले याद कीजिए… उत्तर प्रदेश की क्या हालत (सपा सरकार) थी. हर तीसरे दिन दंगा हुआ करता था.
#WATCH | Haryana: Addressing a public meeting in Sonipat, UP CM Yogi Adityanath says, “Under the double engine government of the BJP, Haryana has progressed a lot…INLD, Congress, and AAP never talk about the concerns of farmers, youth, and women. Their agenda is to divide and… pic.twitter.com/WASFLZFAOj
— ANI (@ANI) September 22, 2024
राहुल गांधी जब यूपी जाते हैं तो हरियाणा को बुरा-भला कहते हैं
योगी ने कहा, इनेलो, कांग्रेस और आप कभी भी किसानों, युवाओं और महिलाओं की बात नहीं करते. इनका एजेंडा है फूट डालो और राज करो…कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और उग्रवाद को बढ़ावा दिया जबकि भाजपा आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम कर रही है…कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर भारत को बांटती है…राहुल गांधी जब यूपी जाते हैं तो हरियाणा को बुरा-भला कहते हैं, जब केरल जाते हैं तो यूपी को बुरा-भला कहते हैं और जब अपनी नानी के घर इटली जाते हैं तो भारत को बुरा-भला कहते हैं.
2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता कायम थी
सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता कायम थी.बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं थी. लेकिन आज उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है. आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है सबका विकास हो रहा है. कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में बाधा नहीं, बल्कि देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. योगी ने कहा कि हरियाणा में भी यही हो रहा है. हरियाणा विकास की राह पर चल पड़ा है. कहा कि पहले यहां पर भाई-भतीजावाद था. कांग्रेस सरकार में यहां पर भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी और जबरन वसूली होती थी. लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद राज्य पटरी पर लौट आया है.