- केंद्रीय कृषि मंत्री समेत भाजपा के दिग्गजों ने भरी चुनावी हुंकार
- अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा : शिवराज
- भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 287000 लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के शाखा मैदान से सोमवार को झारखंड में राजनीतिक परिवर्तन का शंखनाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के पार्टी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब जुल्म, मर्डर और माफिया की सरकार बंद कर रह गई है. हेमंत सरकार सत्ता में आने से पूर्व पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का किया गया अपना वादा भी पूरा नहीं कर पाई. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही दो लाख सतासी हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही झारखंड में घुसपैठ करने वाले विदेशी लोगों को निकाल फेंकने का काम किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इस राज्य में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में माटी, रोटी और बेटी सुरक्षित नहीं है. एक महिला द्वारा दी गई यहां की मिट्टी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इनकी रक्षा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भाजपा की सरकार बनी तो गरीब लोगों के लिए बनने वाले तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास के लिए बालू फ्री में उपलब्ध कराएगी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : एनएच की बदहाल सर्विस रोड के गड्ढे में फंसा केंद्रीय मंत्री का वाहन
सहेंगे ना कहेंगे बदल कर ही रहेंगे : बाबूलाल मरांडी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य बालू ,कोयला ,पत्थर व सेना की जमीन बेच कर सत्ता में आने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना ही परिवर्तन है. दो दिन परीक्षा के नाम से इंटरनेट सेवा बंद कर हेमंत सोरेन ने लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति नहीं करके आदिवासियों के हित में काम करना चाहिए. जो हेमंत सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : डीसी ने वृद्धाश्रम में किया पौधारोपण, बुजुर्गों से मिलकर हालचाल जाना
वर्तमान सरकार झारखंड के युवाओं को ठगा : दिनेशानंद गोस्वामी
परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान झारखंड की सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में युवाओं के साथ-साथ यहां के लोगों को भी ठगने का काम किया है. यहां स्वर्णरेखा नदी से अवैध तरीके से बालू का निकासी कर नदी का अस्तित्व को खतरे में डालने का काम किया है. यही नहीं अंचल कार्यालय जमीन दाखिल खारिज के लिए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : कारोबारी की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर समेत चार गिरफ्तार
स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी : बिद्युत बरण महतो
जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भवन तो आलीशान बने हैं लेकिन चिकित्सक की घोर कमी के कारण स्थानीय लोगों को दूसरे राज्य के ऊपर निर्भर होना पड़ रहा है.साथ ही विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था लचर हो गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल याद दिलाते हुए उन्होंने कहा नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बड़ाबांकी में ईंट लदा 407 पलटा, तीन घायल
कोल्हान की 14 सीटों पर भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लें : अर्जुन मुंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड के वर्तमान हेमंत सरकार ने महिलाओं, बहनों तथा युवाओं ठगने का काम किया है. वहीं विधानसभा चुनाव से पूर्व मंईयां योजना के तहत हजार रुपया देकर फिर से अपने जाल में फंसाने का कार्य कर रही है. इसलिए आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में कोल्हान की 14 सीटों में से 14 सीटों में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लेना है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल का घोड़ानेगी चौक बना सारिगत बिनोद बाबू चौक, लगा बोर्ड
परिवर्तन यात्रा के दौरान ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व जमशेदपुर की पूर्व सांसद आभा महतो के अलावा भाजपा नेता रंजीत कुमार बाला, सुमन कल्याण मंडल, श्रीबत्स घोष, भूपति नायक,काजल महाकुड़, ज्योत्सनामयी बेरा, कृष्णा पाल, मामुनी दास, उषा बेरा, शुक्ला बेरा, भक्तिश्री पंडा, राज कुमार कर, उत्पल पैड़ा, परमेश्वर हेम्ब्रम, कौशिक माइति, गोपाल साव, मिन्टु नायक, मिहिर दलाई, कमलेश साव, प्रबोध साव, मुन्ना पाल, रंजीत कारेक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ के कुज्जू में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
Leave a Reply