- जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह एवं मानिक मलिक रहे मौजूद
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले अर्द्ध शहरी क्षेत्र में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहता है. इस समस्या को लेकर सोमवार को विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह एवं झामुमो नेता मानिक मल्लिक ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: सीओ ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त
इस दौरान कचरा निष्पादन को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस संबंध में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के घोड़ाबांधा, गोविंदपुर,परसुडीह एवं अन्य क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर पूर्व में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए पूर्व में विधायक निधि से छह गाड़ी की व्यवस्था की गई थी. लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि विशेष पदाधिकारी ने कुछ ठोस उपाय निकालने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : टाटा स्टील के मजदूरों ने बराईबुरु खदान गेट पर किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]