Ranchi: रांची के खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को रांची बैडमिंटन संघ ने प्रेस वार्ता पर प्रतियोगिता की जानकारी दी. झारखंड बैडमिंटन संघ के प्रभाकर राव, रांची जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष आरके मल्लिक, सचिव एनके डे ने मौके पर कहा कि इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 400 बालक व बालिका भाग लेंगे. 26 और 27 सितंबर को प्रारंभिक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एकल मुकाबले में टॉप 32 और युगल में टॉप 16 बालक और बालिका खिलाड़ियों को मेन ड्रॉ में जगह मिलेगी. प्रतियोगिता के उद्घाटन में डीजीपी अनुराग गुप्ता और खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार रहेंगे. वहीं प्रतियोगिता के समापन समारोह में खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री दीपिका पांडे सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें –पलामू: विधायक ने किया छह करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
झारखंड के पांच खिलाड़ी को मिली सीधी इंट्री
ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 प्रतियोगिता में झारखंड के 5 खिलाड़ियों को मेन ड्रॉ में सीधी इंट्री मिली. जिसमें संवित रमेश ने पॉइंट्स के आधार पर क्वालीफाई किया है. जबकि गिरिडीह के डी राजवीर, गोड्डा के प्रिंस, रांची कि वान्या खन्ना और आशिता को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है. 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मेन ड्रॉ का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 16 ऑफिशियल्स बाहर से आ रहे हैं.
प्रतियोगिता में कुल 3 लाख की इनामी राशि
प्रतियोतिगा में बेहर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच कुल 3 लाख कि राशि भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से बांटी जाएगी. एकल वर्ग में दोनों वर्गों में विजेता को 36000, उपविजेता को 18000 वहीं डबल्स में विजेता को 19-19 हजार और उपविजेता को 9-9 हजार रूपय की इनामी राशि दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें –रांची : सुखदेवनगर में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार
Leave a Reply