Ranchi : सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के अंतर्गत मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में सीसीएल मुख्यालय एवं गांधीनगर अस्पताल के बैनर तले राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति… विषय पर भाषण एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
विद्यार्थियों में ईमानदारी की संस्कृति विकसित करने की जरूरत
कार्यक्रम के दौरान सतर्कता विभाग, सीसीएल मुख्यालय एवं गांधीनगर अस्पताल के अधिकारीगण मौजूद थे. उन्होंने विद्यार्थियों में ईमानदारी की संस्कृति विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला. बता दें कि सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत पूरे सीसीएल में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सत्य निष्ठा एवं पारदर्शी कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है.