Ranchi : कोल्हान प्रमंडल के पोटका में आयोजित परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि राज्य में आदिवासी की सरकार है. हमेशा आदिवासी समाज रटते रहते हैं. लेकिन सच्चाई तो यह है कि सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को ठगने का प्रयास हेमंत की सरकार ही कर रही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या चंपाई दा आदिवासी नहीं थे? क्या वह आसमान से टपक के आये थे? आखिर, क्यों उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनी गयी?
यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है
यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है. यह सरकार युवाओं के लिए हत्यारी साबित हुई है. 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाकर सरकार ने केवल धोखा दिया. 600 युवाओं की भर्ती के नाम पर 5 लाख युवाओं को दौड़ाया गया, जिससे 17 युवाओं की मौत हो गई.
झारखंड में घुसपैठियों को हटाने की ताकत सिर्फ पीएम मोदी में : चंपाई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में घुसपैठिए प्रवेश कर चुके हैं. इन्हें हटाने की ताकत सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. झारखंड की जनता अब परिवर्तन चाहती है, और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में न तो कोई उद्योग स्थापित किया और न ही कोई खनन उद्योग शुरू किया. पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अब घूसखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है. समय आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए.