Ashish Tagore
Latehar: भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान महुआडांड़ पहुंचे. स्टेडियम मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है. झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने राज्य को तबाह व बर्बाद कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को याद करते हुए कहा कि आपने पांच लाख नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन युवाओं को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन सरकार ने ठेंगा दिखा दिया. कांस्टेबल की नौकरी देने के लिए इस सरकार ने युवाओं को ऐसा दौड़ाया कि कई युवा वर्दी की जगह घर कफन में लिपट कर पहुंचे. राज्य में 2 लाख 87 हजार चार सौ से अधिक पद खाली हैं. लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है. राज्य में भाजपा की सरकार बनते पहली कैबिनेट बैठक में इन 2 लाख 87 हजार चार सौ खाली पदों भरने का फैसला पास कराऊंगा.
मंईयां योजना लाडली बहना की नकल
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर जेएमएम सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह तो हमारा प्रोजेक्ट है, हेमंत सोरेन चुनाव से पहले लाडली बहना योजना की नकल कर रहे हैं. हमारा घोषणा पत्र आने वाला है. ये सुनिश्चित है कि हरियाणा में जैसे हमने घोषणा पत्र बांटा, उसमें बहनों के बैंक खाते में 2,100 रुपए हर माह डालने का संकल्प व्यक्त किया है. जम्मू-कश्मीर में हमने कहा, बैंक अकाउंट में पैसे भेजेंगे, उसी तरह झारखंड में भी बहनों के बैंक खाते में हम यही राशि डालेंगे. हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल पहले घोषणा पत्र में 2,000 रुपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया गया था. 4 साल 10 महीना चूल्हा खर्च नहीं दिया, अब चुनाव नजदीक है तो सोचा जेब से तो जाएगा नहीं, तो एक-एक हजार रुपए खजाने से भेजना शुरू किया. पहले हेमंत सोरेन हिसाब दें कि 5 साल में 60 महीना होते हैं और 60 महीना में 2,000 रुपए मिलते तो 1 लाख 20 हजार रुपए जाते बहनों के बैंक खाते में. वे एक-एक बहन का 1 लाख 18 हजार खा गए और अब टुकड़े जैसे एक हजार डाल रहे हैं.
हर महीने बहनों को देंगे 2000 रुपये
शिवराज सिंह चौहान ने वादा करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर महिलाओं को दो हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा, झारखंड में बीजेपी अगर सत्ता में आई तो महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपए की वित्तीय सहायता देंगे. बीजेपी के सत्ता में आने पर सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को मुफ्त सौर ऊर्जा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने जल जीवन मिशन के पैसे झारखंड में भेजे थे. हजारों करोड़ रुपए केंद्र ने भेजे, लेकिन हेमंत सरकार ने पूरा पैसा घोटाला कर दिया. पूर्व मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओं को विधानसभा में नहीं रखने का आरोप स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह पर लगाया. सभा कार्यक्रम से पहले परिवर्तन यात्रा सोहर पहुंचा. लोगों से बैठक मुलाकात कर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सांसद सुनिल सिंह ने लोगों के हालचाल जाना. इसके बाद परिवर्तन यात्रा कुरो मोड़ पहुंची. महुआडांड़ मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौहान के स्वागत किया. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया.
मांदर की थाप पर थिरके केंद्रीय मंत्री
शिवराज सिंह चौहान गुरुवार की रात्रि 10:40 बजे नेतरहाट पहुंचे. भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. जामटोली में आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया और लोकगीत नृत्य और ढोल मांदर की थाप पर उन्हें झूमने को मजबूर कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने खुद मांदर बजा कर आदिवासी समुदाय के लोगों का अभिवादन किया. सरिता बृजिया के घर स्थानीय पाहन और बैगा के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराया गया और उन्होंने साल के पत्ता से बने माला और छाता अतिथियों को पहनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने सरिता बृजिया के घर आदिवासी तरीके से बनाए मडुवा की रोटी, साग, बरी, भात और चावल खाए.
इसे भी पढ़ें – झारखंड दुर्गा पूजा महोत्सव : मुख्य सचिव, गृह सचिव और DGP विधि व्यवस्था की कर रहे समीक्षा
Leave a Reply