Ranchi: झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग (बेसिक/पोस्ट बेसिक) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को रांची के सात केंद्रों पर आयोजित है. परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में कराने को लेकर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने धारा-163 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी कि है, जो 28 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. इन परीक्षा केन्द्रों पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर पाबंदी रहेगी (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर).
इसे भी पढ़ें –चतरा: सीसीटीवी कैमरे से होगी पंडालों की निगरानी
परीक्षा केन्द्र का नाम
बीएससी नर्सिंग (बेसिक)
(1) बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ट्रस्ट), देवी दर्शन मंदिर रोड गेतलातू, नेवरी विकास, रांची (2) आर.टी.सी हाई स्कूल हिन्दी मीडियम, पी एच.ई.डी. बुटी रांची (3) ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल, रोड नं-05 प्रेम नगर हेसाग हटिया रांची, (4) सत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल डॉ. कामिल बुलके पथ, पुरुलिया रोड़ रांची (5)संत अन्ना इंटरमिडिएट कॉलेज पुरुलिया रोड रांची (6) संत जॉन हाई स्कूल , कर्बला टेंक रोड, रांची.
बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक)
आरटीसी हाई, स्कूल हिन्दी मिडियम, पी.एच.ई.डी. बूटी रांची.
इसे भी पढ़ें –रांची: सदर अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग, क्रिटिकल केयर विभाग शुरू करने का प्रस्ताव पास
Leave a Reply