Ranchi/Dhanbad : सीबीआई ने कोल परियोजना के प्रबंधक और कर्मी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की शाम करीब सात बजे कार्रवाई करते हुए कोलियरी मैनेजर के आवास के पास जाल बिछाया और धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र स्थित श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा व क्लर्क गौर गोराई को गिरफ्तार किया. दोनों को सीबीआई ने 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. सीबीआई की टीम ने मैनेजर के आवास की भी तलाशी ली और कुछ कागजात व लैपटॉप जब्त की. सीबीआई दोनों को मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में ले आयी और रातभर दोनों से पूछताछ की. इसके बाद शनिवार सुबह नौ बजे सीबीआई ने दोनों को धनबाद ले गयी और जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
कोल परियोजना प्रबंधक ने पोस्टिंग को लेकर मांगी थी घूस
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सलीम का हाल ही में हरियाजाम कोल परियोजना से श्यामपुर बी कोलियरी में तबादला हुआ था. कोल परियोजना प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने मोहम्मद सलीम से श्यामपुर बी कोल परियोजना के मैगजीन क्लर्क के पद पर पोस्टिंग को लेकर रिश्वत की मांग की थी. सलीम ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और प्रबंधक और क्लर्क को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ लिया.
पैसे देने वाले कर्मियों को मनपसंद जगह पोस्टिंग देता था प्रबंधक
सूत्रों ने बताया कि ईसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा मजदूरों को सर्फेस में कार्य आदेश के लिए पैसे की मांग करते थे. जो कर्मचारी पैसे देता था, उनको मनपसंद जगह पोस्टिंग करते थे. वहीं गौरचंद्र गोराई जनरल मजदूरों का हाजिरी बनाते हैं. गोराई ने ही मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा के लिए 20 हजार घूस लेते पकड़ा गया. पूछताछ में सीबीआई के समक्ष उसने स्वीकार किया कि उसने मैनेजर के कहने पर पैसे लिये. इसके बाद गोराई के बयान पर सीबीआई ने मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा को भी गिरफ्तार किया.
खुदिया कोलियरी में भी प्रबंधक की लापरवाही के कारण दो मजदूरों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार मिश्रा आईआईटी खड़कपुर से बीटेक करने के बाद ईसीएल मुगमा क्षेत्र में सहायक प्रबंधक के पद पर योगदान दिया. इसके बाद 2019 में उनका तबादला खुदिया कोलियरी में प्रबंधक के पद पर किया गया. वहां दिसंबर 2020 में लापारवाही बरतने के कारण दो कर्मचारियों की मौत का आरोप चल ही रहा था कि अब श्यामपुर बी कोलियरी में भ्रष्टाचार के आरोप में उनको सीबीआई ने गिरफ्तारी कर लिया.