Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कालेज में चलाये जा रहे स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को एनसीसी द्वारा कालेज परिसर में केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि देश के लोगों के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाईं जा रही हैं. जानकारी के अभाव में कई लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. इन लोक कल्याणकारी योजनाओं से गरीबी मिट रही है, लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं. इस मौके पर प्रो इंदल पासवान, डॉ एस पी सिंह, अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक, डॉ एस के सिंह, डॉ कंचन सिंहा, डॉ संदीप चंद्र, डॉ संजेश तिवारी, प्रो राम विनय श्याम, कन्हाई बारिक के अलावे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : प्रखंड सभागार में एडीसी को दी गई श्रद्धांजलि
Leave a Reply