Baharagoda (Himangshu Karan) : शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में मानसी प्लस परियोजना द्वारा प्रखंड स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत अंचल पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण अभियान रथ को रवाना किया गया. उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. वहीं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मानसी प्लस की प्रखंड समन्वयक संजू कुमारी नन्दी ने मानसी प्लस परियोजना का उद्देश्य के साथ पोषण माह अभियान की पूरी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वार्ड 17 में लगा मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप
अंचल अधिकारी ने कहा कि बच्चों को भोजन में सभी प्रकार की पोषक तत्व मौजूद रहने वाला भोजन खिलाना है. पर्याप्त पोषक तत्व से ही शरीर को ऊर्जा, शरीर का निर्माण होता है. उससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारी से बचाता है. इसलिए कहा जाता है की सही पोषण से देश रोशन होता है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने 26 बच्चों का अन्नप्राशन, गोदभराई एवं हेल्दी बेबी को पुरस्कृत किया. इस मौके पर सेविका, सहिया एवं पूरा मानसी परिवार उपस्थित था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में आवारा कुत्तों का आतंक, चार को किया जख्मी
Leave a Reply