- कहा -चंपाई सोरेन के जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
- महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में झामुमो पार्टी का नगर सम्मेलन ऑटो क्लस्टर सभागार में रविवार को सम्पन्न हुआ. नगर सम्मेलन की खास बात यह रही कि इसमें पार्टी से 20 वर्ष से दरकिनार किए गए पार्टी के नेता और पुराने कार्यकर्ता जोशोखरोश से शामिल हुए. सम्मेलन में महिलाओं और पुरुष कार्यकर्ताओं में गजब का जोश और उत्साह दिख रहा था. सम्मेलन के दौरान पार्टी के नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ कर जाने से कोई फर्क पड़ेगा, पार्टी के कार्यकर्ता और कैडर आज भी झामुमो के साथ है. चूंकि हमलोगों ने बलिदान और आंदोलन से झारखंड को स्थापित किया है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें : डॉ. विजय
इस सम्मेलन में 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, पार्टी के महासचिव और चुनाव पर्यवेक्षक राजू गिरी, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, वीरेन्द्र प्रधान, गुरुचरण मुखी, अमृत महतो, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, उपाध्यक्ष भुंडा बेसरा, झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुगलू सोरेन, कृष्णा बास्के आदि मौजूद रहे. जबकि पार्टी से दरकिनार रहे पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्रो महतो, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत प्रधान, पूर्व जिला सचिव सुधीर कराई, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष शेख हसन आदि फिर से सक्रिय दिखे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : पुरानी बस्ती में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या