Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन से पांच दिन पहले लापता चार बच्चों को सिमडेगा से बरामद कर लिया गया है. बरामद बच्चों को रांची पुलिस सिमडेगा से रांची लेकर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चे रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सिमडेगा चले गये थे. बानो स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने चारों बच्चों देखा तो उनसे पूछा कि कहा जा रहे हो. बच्चों ने कुछ जवाब नहीं दिया. आशंका होने पर आरपीएफ के जवानों ने चारों बच्चों को ट्रेन से उतारा और आरपीएफ पोस्ट में रखा. इसके बाद सिमडेगा सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया और बच्चों को सौंप दिया.
चार बच्चों के लापता होने की शिकायत की गयी थी दर्ज
चारों बच्चों के परिजनों ने सोमवार को चुटिया थाना में बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. चुटिया थाना पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने डीएसपी केवी रमन को त्वरित टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. देर रात पुलिस को सभी बच्चों को सिमडेगा में होने की जानकारी मिली. इसके बाद चुटिया थाना की पुलिस सिमडेगा पहुंची और सिमडेगा सीडब्ल्यूसी से कागजी कार्रवाई के बाद चारों बच्चों को लेकर रांची आ रही है. सभी अरगोड़ा इलाके में कचरा चुनने वाले बताये जा रहे हैं.