Patna : बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बड़ा हादसा होने की खबर आयी है. यहां वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया. खबरों के अनुसार मुजफ्फरपुर के औराई स्थित घनश्यामपुर में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा था. हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में 4 लोग मौजूद थे. हादसे में सभी को चोटें आयी हैं . उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वायुसेना ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं. सूत्रों के अनुसार हेलिकॉप्टर बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना और अन्य सामान लेकर जा रहा था
An Advanced Light Helicopter of the Indian Air Force had to make a precautionary landing in the theatre during flood relief operations in the Sitamarhi sector of Bihar. The chopper had three personnel onboard including two pilots who are safe. More details are awaited: IAF… pic.twitter.com/35VKICgLsy
— ANI (@ANI) October 2, 2024
गोताखोरों की मदद से चार कैडेटों को बाहर निकाला गया
गया के पितृ पक्ष मेला क्षेत्र में स्काउट एंड गाइड के पांच कैडेटों के फल्गु नदी पर बने रबड़ डैम में गिर जाने की सूचना है.जानकारी के अनुसार इसमें से दो की मौत हो गयी. घायल दो कैडेटों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. एक लापता है, उसकी खोज की जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गया. गोताखोरों की मदद से चार कैडेटों को बाहर निकाला गया, लेकिन दो की मौत हो गयी.
जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार पितृ पक्ष पर जुटी भीड़ पर नियंत्रण के लिए देवघाट पर तैनात स्काउट एंड गाइड के पांच कैडेट डैम में गिर गये. जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान बेलागंज निवासी आलोक कुमार व रिया कुमारी के रूप में हुई है. वे एक किशोर को बचाने के लिए ही कूदे थे. दोनों के शवों को निकाल लिया गया है.