NewDelhi : गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडारा पार्क स्थित एनडीएमसी स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मुलाकात की और उनके साथ श्रमदान किया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर स्कूली छात्रा-छात्राओं में खुशी देखने को मिली. आईएएनएस से बातचीत के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये. 9वीं क्लास की छात्रा अनीशा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे साथ श्रमदान किया.
स्वच्छ भारत मिशन की ये यात्रा, करोड़ों भारतवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है: PM @narendramodi pic.twitter.com/TId83jUsmG
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2024
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) participates in cleanliness drive with young schoolchildren in Delhi, marking 10 years of Swachh Bharat Abhiyan on the occasion of birth anniversary of Mahatma Gandhi.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/WHioqpR7tL
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024
प्रधानमंत्री ने सभी पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया
हमें स्वच्छता अभियान के बारे में बताया कि कैसे इस अभियान ने लोगों की मानसिकता को बदलने का काम किया. अगर हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. हमने स्वच्छता अभियान पर पेंटिंग भी बनाई थी. प्रधानमंत्री ने सभी पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है. 7वीं क्लास की छात्रा नंदिनी ने बताया कि हमें विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री हमसे मिलने के लिए आएंगे. उनसे मिलकर काफी खुशी हुई है. वह हमसे ऐसे मिले हैं जैसे परिवार में कोई बड़ा सदस्य बच्चों से मिलता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के प्रति हमें जागरूक किया
पीएम ने हमारे साथ मिलकर श्रमदान किया. इस दौरान हमने देखा कि वह एक आम इंसान की तरह योगदान दे रहे थे. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के प्रति हमें जागरूक किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि गांवों में एक वक्त तक शौचालय नहीं होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती थी. लेकिन, अब देशभर में शौचालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने हमें सुकन्या योजना के बारे में बताया. छठी क्लास की छात्रा अदिति ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काफी अच्छा लग रहा है. प्रधानमंत्री ने सुकन्या योजना के बारे में बताया.
हमारे संस्कार और स्वभाव अच्छे होंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा
इस योजना के तहत लड़की के जन्म से लेकर 10 साल तक माता-पिता इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं. लड़की के 18 साल होने पर शिक्षा व विवाह में योजना से मिलने वाले पैसों से आर्थिक रूप से मदद होगी. छात्र भारत ने बताया कि मैंने जो पेंटिंग बनाई है. इसका मकसद लोगों को यह बताना है कि लड़का-लड़की का स्वच्छता में बराबर का योगदान रहता है. इसका विषय है स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता”, हमें स्वच्छता को स्वभाव बनाना है और अपने संस्कारों को स्वच्छ बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के बारे में हमसे बातचीत की. उन्होंने हमारी पेंटिंग को देखकर कहा कि स्वच्छता सिर्फ कार्यक्रम नहीं है. हमें स्वभाव और अपने संस्कारों में लेकर आना है. अगर हमारे संस्कार और स्वभाव अच्छे होंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा
भारत सरकार ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, ईरान न जाने की सलाह : लेबनान में 27 सितंबर को इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इलाके में तनाव लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार की रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से भारी हमले किये . मध्य पूर्व में इस तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए ईरान की यात्रा करने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणदीप जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स’ पर इसकी जानकारी दी. इस एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गयी है.
Travel advisory for Indian nationals regarding Iran:https://t.co/FhUhy3fA5k pic.twitter.com/tPFJXl6tQy
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 2, 2024
उन्होंने लिखा, हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीक नजर रख रहे हैं. भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है. वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. बता दें कि रिवोल्यूशनरी गार्ड ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की.
ईरान से इजरायल की ओर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागी गयी हैं : हमले में मुख्य रूप से सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक बयान का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि ईरान से इजरायल की ओर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागी गयी हैं. आईआरजीसी ने धमकी दी है कि अगर इजरायल जवाब देता है, तो वह दूसरा हमला करेगा. तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि आईआरजीसी ने मिसाइल हमले को इजरायली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला बताया. इसने कहा कि इसकी वायु सेना ने महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गयी 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक बड़ी संख्या को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया. द टाइम्स ऑफ इजरायल ने आईडीएफ के हवाले से बताया कि अमेरिका ने इजरायल का साथ देने का ऐलान किया है.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने पीएम मोदी की प्रशंसा की : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए, स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर सरकार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इस पहल के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला, जो स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र को आगे बनाने के लिए विभिन्न समुदायों को संगठित करता है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने अपना परिचय तुलसी भाई के रूप में देते हुए कहा, “मैं स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ मनाने में आपकी मदद करने पर गौरवान्वित हूं, यह दर्शाता है कि कैसे मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में परिवर्तनकारी बदलाव ला सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत की सरकार ने संसाधनों को जुटाकर, लोगों को इकट्ठा करके और इसमें शामिल करके खुले में शौच को समाप्त करने और एक स्वच्छ, स्वस्थ राष्ट्र को बनाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया. यह कार्यक्रम स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाला बन रहा है और इससे एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण संभव हो रहा है. स्वच्छ भारत मिशन की सराहना करते हुए टेड्रोस एडनॉम ने कहा कि इसने ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी, स्थानीय नेताओं को संगठित किया और इसकी प्रगति पर नज़र रखने के लिए आंकड़ों का उपयोग किया. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पहल से सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर लाभ मिलता है, स्वच्छता में सुधार होता है, तथा डायरिया और कुपोषण जैसी बीमारियों के बोझ को काफी कम किया जा सकता है.
सीएम योगी ने कहा, आज वैश्विक व्यवस्था का ध्रुवीकरण भारत के बिना संभव नहीं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन सभागार में आयोजित सेवा पखवाड़ा संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक पॉवर विदिनः द लीडरशिप लीगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत जीवन अनुशासन व सादगी से भरा है. सामान्य नागरिक, कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने शून्य से यात्रा शुरुआत की. अपनी कर्मठता, विचार परिवार से मिले अनुशासन, पारिवारिक संस्कारों के जरिए हर काम देश के नाम के लक्ष्य के साथ उन्होंने जीवन को आगे बढ़ाया, तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के संवैधानिक प्रमुख (भारत के प्रधानमंत्री) के रूप में हम सभी का नेतृत्व कर रहे हैं.सीएम ने कहा कि आर बालासुब्रमण्यम की पुस्तक उनके विस्तृत स्वरूप का उल्लेख करती है. हर किसी को इस पुस्तक का अवलोकन करना चाहिए. सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मदिवस पर उन्हें नमन करते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला. सीएम योगी ने कहा कि आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक ‘पॉवर विदिनः द लीडरशिप लीगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी पीएम के संपूर्ण व्यक्तित्व को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करती है. यह केवल पुस्तक नहीं है, बल्कि शून्य से शिखर की यात्रा का नाम है, जिसे नया भारत न केवल देख रहा है, बल्कि उसके अनुसार जीवन भी जी रहा है. पीएम मोदी के सक्षम व विजनरी लीडरशिप में नए भारत का दर्शन हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल को धरातल पर उतारने का कार्य भी दिया. भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में समृद्ध किया. जहां कोई नहीं पहुंच पाया, वहां भारत का चंद्रयान पहुंचा है.
राजद ने कहा, प्रशांत किशोर की राजनीतिक पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी से टक्कर लेने के लिए राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर बिहार में अपनी पार्टी बना रहे हैं. पिछले कुछ समय पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी बनाएंगे. उनकी पार्टी बिहार का विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में पीके की एंट्री और उनकी पार्टी बनाए जाने पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को आईएएनएस से कहा, लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि वह अपनी पार्टी बनाए. पार्टी बनाने से क्या फर्क पड़ता है. हजारों पार्टियां बनी हुई हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी भी बन जाएगी तो क्या हो जाएगा. प्रशांत किशोर आए दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टारगेट करते हैं. इस पर तिवारी ने कहा, मीडिया में बने रहने के लिए बोलना जरूरी होता है. इसलिए वह कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. सभी को पता है कि प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रहे हैं. बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार के लिए जनता तैयार है. तेजस्वी की सरकार में युवाओं को रोजगार मिलेगा. 17 महीने में जो काम तेजस्वी यादव ने बिहार में करके दिखाया है, बिहार की जनता दूसरी तरफ नहीं देख रही है. प्रशांत किशोर बिहार कितना बदलेंगे, उनकी कहानी के बारे में सभी को पता है. इसलिए वह क्या बिहार को बदलने की बात करते हैं.” बिहार में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के अलावा पीके की नयी पार्टी भी मैदान में आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देगी.
शेयर बाजार में एक दिन में 15 कंपनियों ने जमा किये ड्राफ्ट पेपर : वैश्विक उतार-चढ़ाव के बीच भारत के प्राथमिक बाजार में तेजी का दौर जारी है. सितंबर के आखिरी दिन रिकॉर्ड 15 कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं. बीते महीने 41 कंपनियों ने आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराये गये हैं. यह किसी एक महीने में बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, कंपनियों द्वारा बड़ी संख्या में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा करने की वजह 31 मार्च तक के ऑडिटेड फाइनेंसियल का 30 सितंबर को एक्सपायर होना था. पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा, “हमारा अनुमान है कि इस साल 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी आईपीओ के द्वारा जुटाई जायेगी, क्योंकि आने वाले समय में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के पब्लिक इश्यू बाजार में आने वाले हैं. जानकारों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई के करीब बने हुए हैं. इसकी वजह अमेरिकी फेड द्वारा सितंबर के मध्य में ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती करना है, जिसके कारण बाजार में पैसे का प्रवाह बढ़ा है. घरेलू निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी भी शेयर बाजार में तेजी की बड़ी वजह है.