Medininagar: मजदूर किसान महाविद्यालय पांकी के तत्वावधान में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गांधी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर कर्पूरी चौक, भगत सिंह चौक व अंबेडकर चौक सहित अन्य सरकारी संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष लवली गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया. वहां उपस्थित सभी महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. उन्होंने छात्रों से अपने घर, मोहल्ला, सड़क और महाविद्यालय समेत आसपास की जगह को स्वच्छ रखने की अपील की.
गुप्ता ने महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप राम व सचिव बिंदेश्वरी सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया. पांकी में स्वच्छता अभियान चलाने से लोगों में स्वच्छता के प्रति एक संदेश जाएगा. संपूर्ण पांकी कचरा मुक्त हो इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा. राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाने का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस 2014 से शुरूआत किया गया. भारत को एक स्वच्छ देश में बदलने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी अभियान मोदी के नेतृत्व में चला. जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति बहुत बड़ा बदलाव हुआ है.
आज सार्वजनिक स्थानों पर एक कागज का टुकड़ा फेंकने में भी लोग इधर-उधर डस्टबिन खोजते हैं. यह सब पीएम मोदी के प्रयास से ही संभव हुआ है. इस प्रयास को पूर्ण रूप देने के लिए देश के एक-एक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा. कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप राम जी व सचिव बिंदेश्वरी सिंह जी ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूकता लाने के लिए आह्वान किया. मौके पर प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार, रामविलास सिंह, प्रो राजीव रंजन, संकटेशवर सिंह, डॉ प्रेमचन्द महतो, पुरूषोत्तम सिंह, समाजसेवी साधु मांझी, संतु सिंह, बरमेश्वर सिंह व गौरव कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे
[wpse_comments_template]