Hazaribagh: चौपारण प्रखंड ढोडीया जंगल से वन विभाग सेंचुरी द्वारा अवैध ढिबरा लदे पिकअप वैन को जब्त किया गया. वन विभाग को सूचना मिली थी कि प्रतिदिन रात के अंधेरे में उक्त पथ से अवैध रूप से ढिबरा निकाल कर बाहर भेजा जाता है. सूचना पर वन विभाग के वनपाल अयूब अंसारी के द्वारा उक्त पथ में गश्ती अभियान चलाये जाने के क्रम मे एक पिकअप आता दिखा जिसे वनकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की और भाग गए. बाद में वन वनकर्मियों ने अवैध ढिबरा लदे पिकअप वाहन को जब्त कर वन विभाग चौपारण कार्यालय ले आई. वहीं वनपाल अयूब आंसरी ने बातया कि वाहन मालिक व ढिबरा व्यवसाई के नाम की जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में अवैध उत्खनन करने वाले नहीं बक्शे जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की कांग्रेस न्याय यात्रा 23 अक्टूबर से, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर नजर
Leave a Reply