Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, प्रोस्पेक्टिंग, मुर्गापाड़ा एवं हिल्टॉप के पांच दुर्गापूजा पंडालों को अंतिम टच देने में कलाकार जुटे हैं. इन सब पंडालों में किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु का पंडाल सबसे आकर्षण का केन्द्र रहेगा. किरीबुरु में जूट बोरा और पुआल तथा मेघाहातुबुरु में पुआल व कपड़ा से पंडाल का निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्रों का लुक देने का कार्य हो रहा है. 9 अक्टूबर से इन पंडालों में भीड़ जुटना शुरू हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Chandil : साढ़े 12 लाख का चेक और 50 हजार नकद, एक स्थायी नौकरी पर हुआ समझौता
दूसरी ओर, लगभग दो लाख रुपये की लागत से मेघाहातुबुरु दुर्गापूजा कमिटी द्वारा लगभग 65 फीट ऊंचा विशाल रावण का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी व ठेका श्रमिक संतोष कुमार, राज नारायण शर्मा, राकेश शर्मा, नानू गोप, मार्शल बरजो, मानसिंह पूर्ति, मसीह सुरीन आदि कर रहे हैं. राजनारायण शर्मा ने बताया कि दो लाख रुपये में रावण एवं इसमें लगने वाला पटाखा एवं आकर्षक आतिशबाजी शामिल है. 13 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे से रावण वध का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति
Leave a Reply