Garhwa: मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दो सौ से अधिक लोगों ने भाजपा, एआइएमआइएम एवं अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है. मंगलवार को सभी ने पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया. मंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल होने की पर उन्हें बधाई दी. प्रखंड के ओखरगाड़ा पश्चिमी व तीसर टेटूका के एआईएमआईएम पंचायत अध्यक्ष सहित दो सौ से अधिक महिला, पुरुषों, युवाओं एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए.
मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि सभी लोग आज से ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए तन, मन से लग जाएं. क्षेत्र में प्रत्येक लोगों को गढ़वा के विकास कार्य, पार्टी के नीति सिद्धांतों एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओ की जानकारी दें. साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों की मदद करें. उन्होंने कहा कि झामुमो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता से लेकर आम जनता तक सभी को पूरा मान सम्मान मिलता है. यही सब कारण है कि प्रतिदिन काफी संख्या में गांव-गांव से लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि काफी विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पूरे गढ़वा में ऐतिहासिक विकास कार्य किया है. जिसका सीधा लाभ गढ़वा की जनता को मिल रहा है.
ठाकुर ने कहा कि अगली बार विकास यात्रा का यह सिलसिला बनाए रखने के लिए हर हाल में राज्य में हेमंत सोरेन का नेतृत्व में सरकार बनाना है. मंत्री ने कहा कि जनता जाग चुकी है. विकास विरोधियों को अबकी बार फिर से तड़ीपार करेगी. पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से उपेंद्र चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, विजय कुमार, सुनील राम, पप्पू सिंह, अखिलेश राम, जितेंद्र राम, राम सागर शर्मा, सुनील चंद्रवंशी, सत्येंद्र चंद्रवंशी, अंगद पासवान, जगन पासवान, शौकत खान, इम्तियाज़ खान, सरफराज खान, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, सुगिया देवी, फुल कुमारी देवी, सुनैना देवी, सुनीता देवी आदि का नाम शामिल है. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर : . नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस अलायंस 50 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर
Leave a Reply