Jehanabad: विदेशी पर्यटकों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें आठ विदेशी पर्यटक घायल हो गए. बस में 23 विदेशी बौद्ध भिक्षु सवार थे. घटना बुधवार सुबह की पटना-गया फोरलेन नेशनल हाईवे 83 पर कडौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हुई. इसमें तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो-ट्रैवलर को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद पर्यटक वाहन पलट गया और गड्ढे में जा गिरा. जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर कडौना थाने के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जहानाबाद के सदर अस्पताल पहुंचाये. घायलों में से तीन को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. कडौना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) समेत पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी पर्यटक स्थिर हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
घायलों में वियतनाम, म्यांमार व यूएस के पर्यटक शामिल हैं
पुलिस के मुताबिक, घायलों में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के पर्यटक शामिल हैं. बौद्ध भिक्षु नेपाल से अपना वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे. इस दौरान पुलिस को भाषाई समस्या भी हुई. घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची और तुरंत सभी को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. बाद में तीन को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब ट्रक चालक ने टेंपो-ट्रैवलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और पीछे से टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें – इजरायल का दावा, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर तबाह, 50 से ज्यादा आतंकी मारे गये
Leave a Reply