Dumaria (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम और पूर्व जिला पार्षद सुखलाल हेंब्रम ने बुधवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत माटीगोडा, तेरेंगा, फॉरेस्ट ब्लॉक, सुरदा क्षेत्र में विगत दो-तीन महीना से हाथियों का झुंड विचरण करने और हाथियों के द्वारा किसानों के धान के फसलों को नष्ट करने की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पूरा होगा किसानों का सपना, मैसाड़ा तक पहुंचेगा कैनाल का पानी – अंबिका यादव
विभाग की ओर से सकारात्मक पहल करते हुए हाथियों के तांडव से निजात पाने के लिए एक रास्ता निकालने, ग्रामीणों को विभाग की ओर से टॉर्च पटाखा मसाला इत्यादि सामग्री मुहैया कराने की मांग रखा गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों के फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों के बीच हाथियों को भगाने वाले सामग्री दी जाएगी एवं इंसान और हाथियों में गतिरोध ना हो उसके लिए ग्रामीण वन रक्षा समिति, ग्रामीण और वन विभाग मिलकर एक रास्ता निकाला जायेगा. मौके पर उपेन सिंह, विक्रमादित्य महतो, बूढ़ान मुर्मू, गोविंदा कर्मकार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : खेलो झारखंड प्रतियोगिता में कुकड़ू के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
Leave a Reply