- महासप्तमी पर निकली कलश यात्रा, 251 भक्तों ने जल लेकर पहुंचे मंदिर
Chandil (Dilip Kumar) : शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को नव पत्रिका प्रवेश अनुष्ठान के बाद देवी दुर्गा भगवान श्रीगणेश, कार्तिकेय, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के साथ चौका स्थित नवदुर्गा मंदिर में विराजमान हुए. इसके पूर्व महाषष्ठी के दिन शाम को बेलवरण के साथ अधिवास कर देवी दुर्गा का आमंत्रण किया गया था. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बुधवार को शंख ध्वनि के साथ नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. इसके बाद भक्तों द्वारा कलश में भरकर लाए गए पवित्र कलश की स्थापना की गयी. सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति चौका की ओर से महासप्तमी पर निकाली गई कलश यात्रा में कुल 251 भक्तों ने कलश उठाया. मंदिर से चौका गांव के तालाब तक सभी श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पहुंचे और कलश में पवित्र जल भरकर मंदिर में लाकर स्थापित की. कलश यात्रा करीब एक किलोमीटर तक टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से होकर गुजरा. इस दौरान समिति के स्वयंसेवकों ने सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली. आतिशबाजी के साथ नाचते-गाते श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया. कलश स्थापना के बाद देवी दुर्गा की आराधना शुरू की गई. पूजा-अर्चना में दूर-दराज से बड़ी संख्या में देवी के भक्त शामिल हुए. देवी के दर्शन-पूजन के लिए शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
इसे भी पढ़ें : Musabani : मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में हाथियों से फसल सुरक्षा कराने की मांग
सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की हुई पूजा
सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति चौका की ओर से शारदीय नवरात्र पर देवी के नौ रूपों की अलग-अलग प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई. इसके पूर्व मां कालरात्रि की कलश यात्रा निकाली गई. मंदिर में कलश स्थापना के बाद मां कालरात्रि की पूजा की गई. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश पूजा आयोजन समिति बुधवार को महाषष्ठी मना रहे हैं. इस अवसर पर सार्वजनिन पूजा समिति चांडिल बाजार 16 आना के अलावा अन्य पूजा समिति बेलवरण कर देवी का आवाहन किया. यहां गुरुवार को महासप्तमी के अवसर पर नवपत्रिका प्रवेश के साथ कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की जाएगी. शारदीय नवरात्र पर होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. अधिकांश दुर्गा पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए बुधवार की शाम खोल दिए गए. कदमडीह, चांडिल डाक बांगला, स्टेशन, भालुकोचा, आसनबनी, फदलोगोड़ा, तामुलिया, भादुडीह, चिलगु, खूंटी, पोड़का, ईचागढ़, चांदुडीह, देवलटांड, रुगड़ी बाजार, टीकर, रघुनाथपुर, चालियामा, झीमड़ी, आदरडीह, बामनी, दुलमी, सिरूम, बाबूडीह, ईचागडीह, तिरुलडीह समेत अन्य स्थानों में देवी दुर्गा की आराधना का महापर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है. इन स्थानों में गुरुवार को महासप्तमी विहित पूजा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधानसभा चुनाव को लेकर उड़नदस्ता व वीवीटी को दिया गया प्रशिक्षण
Leave a Reply