Ramgarh: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दशहरा के मौके पर शनिवार को कई स्थान पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामगढ़ में रावण दहन कार्यक्रम शहर के फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई. रामगढ़ फुटबॉल मैदान में रामगढ़ कैंट दशहरा पूजा समिति ने रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का विशाल पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंटू बाबू मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर और संचालन समाजसेवी कमल बगड़िया ने किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जीवन का मूल उद्देश्य यह है कि हमें अपने जीवन के हर कार्य में सत्य और धर्म का ख्याल रखना चाहिए. हमारे जीवन एक न एक दिन अंत होगा इस संसार में अपने ताकत बुद्धि पर अहंकार नहीं करना चाहिए. रामगढ़ कैंट दशहरा पूजा समिति द्वारा आयोजित रावण दहन समारोह में महेंद्र मुंडा, भाजपा नेता राजीव जायसवाल, सहदेव ठाकुर, मोहन पांडे, नमेंद्र चंचल, बद्री विश्वकर्मा, विजय जायसवाल, छोटन सिंह, सत्यजीत चौधरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, संजीव सिंह टीपू, रंजन सिंह, अजीत गुप्ता, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – NCPCR ने राज्यों से मदरसों को बंद करने व उनके वित्त पोषण बंद करने का किया आग्रह
Leave a Reply