- इंडियन गठबंधन की सरकार ने फोड़ा दीपावली का “बम”
- मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़कर 2500 हुई
- भाजपा की झूठी गोगो दीदी योजना पर भारी पड़ी मंईयां सम्मान योजना
Ranchi : भाजपा के ताबड़तोड़ प्रहार और हताशा को नजरअंदाज कर झारखंड की इंडियन गठबंधन सरकार ने दीपावली के पूर्व ही ऐसा बम फोड़ा है कि भाजपा की गोगो दीदी योजना चारों खाने चित्त हो गयी. हेमंत सोरेन सरकार ने दिसंबर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 कर दी है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार मुंजनी ने कही.
भाजपा गोगो योजना से नहीं सकी तो ईडी का ले रही सहारा
सतीश कुमार मुंजनी ने कहा कि भाजपा ऐन केन प्रकरेण कर झारखंड की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है. इसके लिए वह ईडी का सहारा लेती है. भाजपा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं के घर पर ईडी रेड करवाती है. इसका ताजा उदाहरण झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय कुमार ठाकुर, आईएएस मनीष रंजन सहित विभाग के कई लोगों के 18 ठिकानों पर की गयी छापेमारी है. कहा कि झारखंड की जनता सारी चीजों को समझती है. पूर्व के चुनाव और उपचुनाव में जिस तरह गठबंधन ने भाजपा को धूल चटाई है. आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव में उनका यही हश्र होने वाला है. मुंजनी ने कहा कि इस बार मतदाता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है.