Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर झारखंड बास्केटबॉल लीग सेशन- एक का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक धातकीडीह सामुदायिक विकास केंद्र में किया जाएगा. इसमें पूरे झारखंड से छह टीमें भाग ले रही हैं. एक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे. छह सीनियर टीम, तीन जूनियर टीम और तीन यूथ प्लेयर्स की टीम रहेगी. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं इंडिया टीम के कोच जेपी सिंह ने बताया कि सभी लीग मैच शाम छह बजे से शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने पारस महाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
संवाददाता सम्मेलन में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, टेक्निकल अध्यक्ष आरिफ आफताब भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ता है और इसे धातकीडीह सामुदायिक विकास केंद्र में करने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आसपास के बस्ती वासी और खेल प्रेमियों को इसका लाभ देना है. उन्होंने कहा कि सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. जमशेदपुर में जनवरी में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट चैंपियनशिप में भी विजेता टीम को भाग लेने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : 72 घंटे के अंदर निजी संपत्ति से पार्टी झंडा, फ्लैक्स, बैनर हटा लें राजनीतिक दल
Leave a Reply