Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत बहदा गांव में 17 अक्टूबर को मनरेगा योजना के तहत काम मांगो अभियान से संबंधित बैठक की गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन वर्षों से 15वें वित्त आयोग, मनरेगा योजना के तहत एक भी योजना व काम नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम, पंचायत सचिव मनोज कुमार महतो, रोजगार सेवक अमन हेम्ब्रम काई बार ग्रामसभा करके योजना मांगे लेकिन आज तक बहदा गांव में एक भी योजना नहीं दी गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा नेता अंकित ने की सीओ के तबादले पर आपत्ति
पूर्व मुखिया स्व. जेना सुरीन के समय 15वें वित्त योजना के तहत 5 साल में 3 सोलर जलमीनर, 4 आरसीसी पुलिया, 500 फीट पीसीसी सड़क, 500 फीट पक्की नाली बना एवं मनरेगा के तहत भी अनेक काम हुआ जो अब बंद है. बैठक में मुंडा रोया सिधु, कामेश्वर माझी, काटो गागराई, सुरेश सिधु, मन्दरु गागराई, मुन्ना चाम्पिया, मंगल सिधु, जगमोहन चाम्पिया, कारो सिधु, रामवामी चाम्पिया आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : अनियंत्रित बाइक से गिरे पति-पत्नी घायल, एमजीएम रेफर
[wpse_comments_template]