Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : टाटा मोटर्स कान्वाई संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी का स्वागत करने के लिए टाटा मोटर्स एक नंबर गेट स्थित विजिटर कार्यालय पहुंचा. टाटा मोटर्स के सुरक्षा विभाग ने प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया. इसको कान्वाई संगठन ने अनुचित बताया. प्रतिनिधियों ने कहा कि कान्वाई संगठन प्लांट हेड का स्वागत करने के साथ अपनी बात रखने के लिए पहुंचा था, कोई प्रदर्शन करने के लिए नहीं. जब यह सच्चाई प्लांट हेड के सुरक्षा पहरी,अधिकारियों को पता चली तब जाकर अधिकारी कान्वाई संगठन के प्रतिनिधियों से मिले.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विस चुनाव को बनाए गए 12 अंतरराज्यीय व 6 अंतर जिला चेकनाका
फूलों का गुलदस्ता और ज्ञापन लिया. साथ ही आश्वासन दिया कि ज्ञापन पर उचित कार्रवाई होगी और जल्द ही प्लांट हेड वार्ता करेंगे. स्वागत मंडली में वीरेंद्र पाठक, हरिशंकर प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, उमेश प्रसाद, संजय केसरी, धर्मेंद्र प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी, विवेक कुमार, बैजनाथ प्रसाद, तेजराम, जसपाल सिंह, भगवान सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव आयोग को गुमराह कर रही है भाजपा – परितोष सिंह
[wpse_comments_template]